ब्लॉग पर पधारने के लिए धन्यवाद। यदि आप कवि या लेखक हैं तो आईए हम आपको मंच प्रदान करते हैं आप “काव्याकाश” से जुड़‌कर अपनी कविताएं, लेख, व्यंग्य, कहानी आदि प्रकाशित कर सकते हैं। अथवा "अनुसरण करें" पर किल्क करके हमसे जुड़ सकते हैं। आज ही ईमेल करें- kavyakash1111@gmail.com

मंगलवार, 15 मार्च 2011

"काव्याकाश" के बारे में जानें

"काव्याकाश" पर पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद।
हम आपका स्वागत करते हैं।

मित्रों,
किसी भी सामूहिक कार्य के लिए
आत्मबल और आपसी सामंजस्य की आवश्यक्ता होती है।
इसलिए हमने आप सबके सहयोग से
अखिल भारतीय स्तर पर एक काव्य मंच
"काव्याकाश" का गठन किया है।
आज हमारे साथ कुछ लोग हैं
कल शायद हम गिन भी न सकें।
हम तेज दौडकर जल्दी थकने की अपेक्षा
संयमित गति से आगे बढना चाहते हैं।
हमारा उद्देश्य कवियों और साहित्यकारों की संख्या बढाना नहीं है।
अपितु अपनी लेखनी से
लोगों की कसौटी पर खरा उतरकर
उनके ह्रदय की गहराई का स्पर्श करके साहित्य के प्रति रूचि बढाना है।
साथ ही आज के इस भागम-भाग वाले जीवन में
समाज को तनाव से मुक्त करने के लिए
अपनी कविताओं और व्यंग्य लेख आदि के माध्यम से उनका
स्वस्थ मनोरंजन करना है।

यदि आप कवि या साहित्यकार हैं तो देर किस बात की
अपनी रचनाओं और लेख आदि के साथ
हमसे जुडें हमारे सहभागी बनें।
आप समर्थक (followers) बनकर हमारा मनोबल अवश्य ही बढाइए। 
हम शीघ्र ही "काव्याकाश" के सदस्यों के साथ
अपनी आगे की योजनाओं को विस्तार देंगे।
तब तक आप  निसंकोच अपने सुझाव
kavyakash1111@gmail.com   पर भेजते रहें।
हम आपके अमूल्य सुझावों का स्वागत करते हैं।

धन्यवाद सहित
"काव्याकाश" 

2 टिप्‍पणियां:

  1. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप को तथा आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामना. यहाँ भी आयें, फालोवर अवश्य बने . . www.upkhabar.in

    जवाब देंहटाएं
  2. लेखक स्वयं दूसरों की पोस्ट पर ्टिप्पणी करें तो बात और आगे बढेगी कि पढा जारहा है...

    जवाब देंहटाएं