पी पी के सुरा जिन्दगी हमने बिगार ली।
कोई बता दे जिसने पीकर संवार ली।।
पीने को तरसते हैं दो घूँट गर मिले,
आई जो सामने तो बोतल डकार ली।।
पहिचान बढ़ गई है पी पी के इस कदर,
घर में खतम हो गई जाकर उधार ली।।
पीने का किसी को भी आया न सलीका,
पीने को समझते हैं कि जंग मार ली।।
दिल टोकता है हमको पीना नहीं कभी,
पी पी के हुये “गाफिल” तो बार बार ली।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें