कुकर में
चावल चढाने के बाद
पतिदेव घंटों खड़े रहे
सीटी के इंतजार में अड़े रहे
मगर सीटी नहीं आई
तभी बाजार से
उनकी पत्नी आई
पत्नी के आते ही कुकर ने
तुरन्त सीटी बजाई
यह देख
पतिदेव गुस्से में बोले
आजकल के लड़के तो लड़के
कमबख्त कुकर भी
अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं
पत्नी के आते ही
तुरन्त सीटी बजाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें